दोस्तों आज का जमाना Technology का है और हमारे देश में लाखो करोड़ों विधार्थी टेक्नोलॉजी के जरिये दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना चाहते है जिसमें सबसे वड़ी भूमिका IIT निभाता है, इसका Full Form - Indian Institute of Technology है यही वजह है की हर साल IIT में एड्मिशन लेने के लिए लाखों स्टूडेंट इंटरेंस एग्जाम देते है | हमारे देश में Engineering का इतना क्रेज़ है की आई आई टी जैसे संस्था में प्रवेश लेने के लिए जी तोड़ मेहनत करते है , तो मित्रों इस आर्टिकल में आई आई टी से जुड़ी सारि वाते विस्तार से बताऊँगा जो निम्न्लिखित इस प्रकार है |
IIT का Full Form क्या है ? और यह क्या है इसमें Admission कैसे मिलता है जाने विस्तार से |
दोस्तों IIT सिर्फ इंस्टिट्यूट ही नहीं वल्कि दुनिया के रेप्युटेट इंस्टिट्यूट में से एक है | इसका Full Form - Indian Institute of Technology है | जहाँ से देश की काविल इंजीनियर वनते है और इंजीनियरिंग के फील्ड में अपना कैरियर वनाते है | यही वजह हैं की देश की प्रतिष्ठित IIT संस्थानों में एडमिशन लेना ज्यादातर स्टूडेंट को सपना होता है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है आई आई टी होता क्या है , इसमें Admission कैसे मिलता है | इसमें पड़ने के वाद भविष्य में क्या संभावनाए है | मित्रों अगर आप IIT में प्रवेश लेना चाहते है , लेकिन इसके वारे में ज्यादा नहीं जानते है तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े | आपको आपकी सारि सवालों का जवाब मिल जायेंगे |
IIT क्या है ?
दोस्तों IIT का Full Form होता है Indian Institute of Technology ये एक ऐसी संस्था है जहाँ से वड़े - वड़े इंजीनियर, साइंटिस्ट रिसर्चर टेक्नोलॉजिस्ट निकलते है | दोस्तों ये एक ऑटोमेश इंस्टिट्यूट है जिनके नियम , कायदे , कानून खुद के होते है | ये खुद अपने नियम - कानून तैय करते है | दोस्तों हमारे देश में कुल 23 IIT इंस्टिट्यूट है जहाँ लाखो स्टूडेंट पड़ते है और यहाँ से पढ़ाई करके देश - विदेश के प्रतिष्टित संस्थानों में काम करते है | हमारे देश में पहला IIT Institute की स्थापना सन 1951 में की गई थी जिसका नाम है IIT खड़कपुर अब जानते है IIT में एडमिशन कैसे लें ?
IIT में एडमिशन कैसे ले ?
दोस्तों IIT में एडमिशन लेना आसान नहीं है क्योंकि इसकी परीक्षा को पास करना आसान नहीं होता है इसका इंट्रेस एग्जाम देश के सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक होता है यही वजह है की कई लाख छात्र इसकी तैयारी तो करते है लेकिन सिर्फ कुछ छात्रों का ही इसमें एडमिशन मिल पाता है | लेकिन मित्रों एडमिशन लेने के लिए छात्रों को JEE MAINS का परीक्षा पास करना होता है | मित्रो JEE MAINS में सिर्फ। 2.5 लाख छात्रों का सिलेक्शन होता है , इसके वाद JEE ADVANCE पास करना होता है | जिसमें सिर्फ 1 लाख छात्रों का सिलेक्शन हो पाता है , यानि JEE MAINS से लेकर JEE ADVANCE पास करते - करते करीब 1.5 लाख छात्रों की छटनी हो जाती है और जिन छात्रों का रैंक अच्छा होता है उन्हें ही बेस्ट College में Admission मिल पाता है |
IIT Jee Mains और Jee Advance में क्या अंतर है ?
JEE Mains Exam क्या होता हैं ? - दोस्तों जी मेन्स का फुल फॉर्म होता है Joint Entrance Exam ये एक नेशनल लेवल का इंट्रेंस परीक्षा है जिनमें लाखों स्टूडेंट हिंसा लेते है जो NIT , IIT , CF , TI कॉलेजेज और अन्य Engineering कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए जरुरी है JEE Mains का एग्जाम साल में 2 वार लिया जाता है ये एक कंप्यूटर बेस एग्जाम होता है जिनमें 13 भाषाओं में एग्जाम लिया जाता है | जैसे - इंग्लिश , हिंदी , असामी , बंगाली , गुजराती , कानड़ , मराठी , मलयालम , ओड़िआ , पंजाबी , तमिल।, तेलगु , और उर्दू दोस्तों धययान रखिए की एग्जाम जी मेन्स पास करने के वाद ही जी एडवांस के परीक्षा में बैठ सकते है | इसके वाद जानते है जी एडवांस क्या होता है ?
JEE Advance क्या होता है ? - मित्रों JEE Mains पास करने के बाद ही जी एडवांस की परीक्षा में शामिल हो सकते है | ये परीक्षा देश की प्रतिष्ठित 7 IIT द्धारा आयोजित की जाती है | ये एग्जाम जॉइंट एडमिशन बोर्ड द्वारा लिया जाता है | इसे पास करने के वाद आपको IIT जैसे संस्था में एडमिशन मिल पाता है |
IIT की तैयारी कब शुरू करे ?
दोस्तों IIT की तैयारी स्टूडेंट तभी से शुरू कर देते है , जब वह 10 वीं पास कर जाते है, क्योंकि 10+2 के वाद आपको एग्जाम देना होता है और ये एग्जाम भी कठीन होता है | इसलिए इसकी तैयारी में काफी समय लगता है इसलिए आप भी अगर IIT जैसे संस्थानों में एडमिशन लेना चाहते है तो आप 10 वीं पास करने के वाद ही इसकी तैयारी करना शुरू कर देनी चाहिए |
IIT के लिए क्या योग्यता ( Qualification ) चाहिए ?
दोस्तों अगर IIT में एडमिशन के लिए योग्यता की वात करे तो जैसा की आपको पता है की इसकी परीक्षा में आपका 10+2 पास होने के वाद ही शामिल हो सकते है तो चलिए जानते है की IIT की परीक्षा में बैठने या फिर एडमिशन लेने के लिए क्या योग्यता चाहिए | तो दोस्तों स्टूडेंट का 10+2 पास होना कम्पलसरी है | 10+2 में Physics और Math होना कम्पल्सरी है जबकि तीसरे सब्जेक्ट के रूप में chemistry या Biotechnology होनी जरुरी है | दोस्तों 10+2 में कम से कम मिनिमम 75% मार्क्स होना जरुरी है तभी आप जी मेन्स का एग्जाम दे पायेंगे इसमें SC/STछात्रों के लिए छूट का भी प्रावधान दिया गया हैं |
IIT का एग्जाम पैटर्न क्या है ?
दोस्तों जैसा की आपको पता है इसकी परीक्षा काफी कठीन होता है , इसलिए इसकी परीक्षा में पुच्छे जाने वाले सवाल भी काफी तफ होते है | इसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ से जुड़ी हुए सवाल पुच्छे जाते है | चलिए जानते है की इसमें कितने सवाल पुच्छे जाते है और कितने नंबर के होते है , दोस्तों सबसे पहले जानते है फिजिक्स , केमिस्ट्री और मैथ से टोटल 25-25 सवाल पुच्छे जाते है | मतलब टोटल 75 प्रश्न पूछें जाएंगे इसके बाद Math Aptitude Test & Drawing Test से जुड़े 77 सवाल पुछे जाते है | इसके बाद Math Aptitude Test & Planning से जुड़े 100 सवाल पुच्छे जाते है | इस परीक्षा के लिए कुल 3 घंटे का समय दिया जाता है | इसके बाद फिजिक्स , केमिस्ट्री और मैथ का एग्जाम 300 नम्बरों का होता है इसके बाद Math Aptitude Test & Drawing Test 400 नम्बर का होता है | वही Math Aptitude Test & Planning में कुल 400 नंबर का प्रश्न होता है |
IIT की Fee कितनी होती हैं ?
दोस्तों ये एक ऐैसा सवाल है जो हर स्टूडेंट के मन में आता है , जहीर सी वात है की इसमें पढ़ाई करना बहुत ही महँगा है यही वजह है की बहुत से छात्र फीस सुनकर ही IIT में एडमिशन लेने का सपना छोड़ देते है वैसे अगर सामान्य तौर पर B - Teak Course के वाद करे तो इसके लिए हर साल 2 लाख से 2.5 लाख तक के फी लगती है | जो 4 सालों में करीब 10 लाख तक हो सकती है या उससे भी ज्यादा हालाँकि SC/ST छात्रों के लिए छूट का भी प्रावधान रखा गया है |