10+2 के बाद किस subjects में Admission ले ! Career अच्छा बने

 मित्रो 10+2 का रिजल्ट आ गया है अब बारी है, एडमिशन लेने की और यही से दिकत शुरू होती है, की 10+2 के बाद किस subjects में Admission ले | इसे डिसाइड करना बहुत मुश्किल होता है | क्योंकि  कुछ विधार्थी को सही दिशा मिल जाती है | तो कुछ को सही Guidiance नहीं मिल पाता है | जिसकी वजह से वो ऐसे विषय से नाम लिखवा लेते है की उन्हें आगे चलकर उन्हें बहुत पछतावा होता है | 

मित्रो ऐसे में विद्यार्थी के लिए ये समझना जरुरी है की 10+2 के वाद किस विषय में एडमिशन लेना चाहिए | दोस्तों इस पोस्ट में हम यही वतायेंगे की आपने 12 वी पास कर ली है तो आगे की पढ़ाई के लिए किस सब्जेक्ट्स से एडमिशन लेना चाहिए | ये समझने से पहले ये प्रमुख्य है की 10+2 आप किस स्टीम से पास की है | 

क्योंकि 10+2 ही आपका आधार होता है और 2 साल आपने उसकी पढ़ाई के लिए दिया है तो जाहिर सी बात है की आपने सोच समझकर ही Subjects का selection किया होगा | Intermeadiate यानि उच्च माध्यमिक मुख्य रूप से 3 ही Stem में होता है | 

Intermeadiate Stem
1. Arts
2. Commerce
3. Scienc
अगर आपने Arts से 12 वी पास की है तो जाहिर सी बात है की आपको आर्ट्स के बिषय को पढ़ने में ज्यादा मन लगता है | और अगर आपने Commerce से किया हो तो आपको एकाउंट्स पढ़ने में सबसे ज्यादा अच्छा लगता है | वही अगर आपने 10+2 Science stem से की है तो आपको विज्ञान के सब्जेक्ट्स में सबसे ज्यादा इंट्रेस्ट है | 
10+2 के बाद किस subjects में Admission ले

You May Also Like

12वी के वाद किस Subjects में Admission लेना चाहिए | जिसे विद्यार्थी का Future (भविष्य) सुनहरा वन सके | 

जब स्टूडेंट 10+2 की फ़ाइनल परीक्षा पास कर लेता है , तब उनके मस्तिष्क में एक शवाल उत्पन्न होने लगता है की वह आगे की पढ़ाई किस स्टीम के किस सब्जेक्ट्स से करे | 12th ke vad kis subjects me admission lena chahia  जिसे हमारा फ्यूचर (भविष्य) सुनहरा , सुखी , समृद्ध वन सके और हमारा मान - सम्मान  गाँव - घर , जिला - जवार एवं देश में गौरवान्वित कर सके | तो मित्रो इस आर्टिकल में हम यही विषय पर विस्तार से चर्चा करेंगे जो इस प्रकार है | दोस्तों किसी एक स्टीम पर फोकस करना बहुत जरुरी है , तभी आप जीवन में आगे बड़ सकते है | पढ़ाई भी ऐसा ही है अगर आप हर क्लास में अलग - अलग सब्जेक्ट्स की पढ़ाई करेंगे तो आपके लिए नुक्शान शावित हो सकता है | कई स्टूडेंट्स का सवाल होता है की उन्हें 10+2 तो पास कर ली है | लेकिन आगे किस सब्जेक्ट्स की पढ़ाई करनी है | 12वीं के वाद किस विषय में एडमिशन ले  ये समझ में नहीं आ रहा है | 
तो मित्रो आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम यही वतायेंगे की आर्ट्स , कॉमर्स और साइंस से 10+2 पास करने वाले स्टूडेंट्स को बताऊँगा की 10+2 करने के वाद किस विषय में एडमिशन लेकर आगे की पढ़ाई करनी है | तो चलिए सबसे पहले शुरुआत करते है Arts से.... 

12th के बाद Arts Stem की क्या scop है | 

आर्ट्स में विद्यार्थी को लगता है की आर्ट्स से पड़ने के बाद उनका फ्यूचर कुछ खास नहीं रहता है | लेकिन मित्रो ऐसा सोचना भी गलत है | क्योकि Arts एक ऐसी विषय है , जिसे भले ही लोग ज्यादा सीरियस नहीं लेते है | लेकिन जिस तरह से Science और Commerce की इम्पोर्टैंट्स है | ठीक उसी तरह से आर्ट्स को भी उतना ही विशेषताए है | 

दोस्तों अगर आपने १०+२ आर्ट्स से की है तो आप ग्रेजुएशन में भी आर्ट्स में एडमिशन ले सकते है | हालाँकि बैचलर डिग्री आपको किस सब्जेक्ट्स में करना है , ये आपने इंट्रेस्ट के हिसाब से तय कर सकते है | 

मित्रो अगर आप आर्ट्स से ग्रेजुएशन करना चाहते है , तो आप बिना किसी कन्फूजन को इस कोर्स में एडमिशन ले सकते है | बस आपको ये ध्यायन रखना है की आपका ग्रेजुएशन में जिस विषय में एडमिशन ले रहे है उसमे आपका इंट्रेस्ट होना चाहिए | क्योकि वहीं आपको आगे भविष्य तय करेगा | वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की आप अगर आर्ट्स से ग्रेजुएशन करते है , तो आप IAS, IPS, Advocate , Designing से लेकर आप अलग - अलग फील्ड में अपना कैरियर बना सकते है | जैसे - एक उद्धारहण से समझते है | आपको फैशन डिजाइनिंग में इंट्रेस्ट है और आगे चलकर Fashion Designing के क्षेत्र में ही अपना कैरियर बनाना चाहते है, तो आपको ग्रेजुएशन में उसी से जुड़े विषय की पढ़ाई करनी होगी तो अगर आपको कोई कहे की आर्ट्स की वैल्यू नहीं है तो आप ऐसे लोगों की वात को नजर अंदाज कर सकते है | क्योंकि जितना सफल science की पढ़ाई करके बन सकते है | उतना ही सफल आप आर्ट्स की पढ़ाई करके भी बन सकते है | दोस्तों अब वात करते है commerce वालों की 

10+2 के बाद कॉमर्स स्ट्रीम का क्या भविष्य है ! 10+2 ke baad commerce stream ka kya future hai

कॉमर्स एक ऐसा सब्जेक्ट्स है , जिसका काफी इम्पोर्टैंट्स है | अगर आपको एकाउंट्स में इंट्रेस्ट है तो आप CA बनना चाहते है | या फिर मैनेजमेंट के क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहते है तो कॉमर्स के लिए Best Option है | जो स्टूडेंट कॉमर्स से १०+२ किये है वो ग्रेजुएशन भी कॉमर्स से कर सकते है | और फिर मास्टर डिग्री कॉमर्स से करके इसी क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते है | मित्रो कई लोगो को ऐसा लगता है की कॉमर्स करके सिर्फ CA बन सकते है | या फिर बैंक में नौकरी कर सकते है लेकिन दोस्तों ऐसा बिलकुल भी नहीं है | अगर आपको सरकारी नौकरी करनी है तो आप वो भी कर सकते है | फिर चाहे Civel Serviceses की नौकरी हो या फिर रेलवे की , इनकम टैक्स की नौकरी हो या फिर इंडियन आर्मी की लेकिन इसके साथ कॉमर्स की स्टूडेंट्स CA बन सकते है | लेकिन दूसरे स्टीम की स्टूडेंट्स CA नहीं बन सकते है | मित्रो Arts और Commerce की वात तो हो चूँकि है | अब वात करते है साइंस की ...

12वीं के बाद साइंस सब्जेक्ट का क्या फ्यूचर है जिससे हमारा करियर बेहतर बन सके ! 12th ke baad science subject ki kya future hai jise hamari career behtar ban sake

Science एक ऐसा विषय है जो हमेशा से विद्यार्थी की पहली पसंद रही है | हाँ ये बात अगल है की साइंस की विद्यार्थी को दूसरे स्टीम की स्टूडेंट्स के मुताबिक ज्यादा सम्मान मिलता है | क्योंकि अगर आपने साइंस से १०+२ की है तो आप आर्ट्स से या फिर कॉमर्स से ग्रेजुएशन कर सकते है | इसके साथ ही आप IIT , Engiring , Computer Science , Scientist बनकर देश की सेवा कर सकते है | और अपना भविष्य भी उज्जवल बना सकते है | दोस्तों तीनो ही स्टीम का अपना इम्पोर्टैंट्स है | लेकिन तीनो में एक सम्मान ये है की आप १०+२ के बाद किसी भी सब्जेक्ट्स से ग्रेजुएशन कर सकते है | सभी स्टीम के स्टूडेंट्स सरकारी नौकरी कर सकते है | लेकिन हर स्टूडेंट्स को ये सुझाव देना बहुत जरुरी होता है की आप नौकरी चाहे सरकारी करे या फिर प्राइवेट लेकिन पढ़ाई उसी विषय से करे जिसमे आपका पढ़ने में मन लगता हो | क्योंकि अगर आपने अपने इंट्रेस्ट के सब्जेक्ट्स से पढ़ाई की है तो सरकारी नौकरी लगे या न लगे आप प्राइवेट नौकरी करके अपना करियर बना सकते है | वह सब कुछ हासिल कर सकते है जो आप हासिल करना चाहते है | जय हिन्द ! जय भारत 

Conclusion ! निष्कर्ष

इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने से यह निष्कर्ष निकलता है की जब विद्यार्थी 10+2 पास कर लेते है , तव उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए उनके मन में एक शवाल उत्पन्न होने लगता है | की वह आगे किस विषय से एडमिशन लेकर बैचलर ड्रिग्री के लिए पड़े | जिसे हमारा फ्यूचर सुनहरा , सुखी , समृद्ध बन सके और हम अपने गाँव - घर , जिला - जवार , देश - विदेश में अपना नाम रौशन कर सके | 
मित्रो अगर आपके मन में ये शवाल उठ रहे है तो आपको घवराने की कोई वात नहीं है | क्योकि हम इस ब्लॉग पोस्ट में इसी के वारे में विस्तार से चर्चा की है की 12वी के बाद स्टूडेंट्स को किस सब्जेक्ट्स में एडमिशन लेना चाहिए इसके वारे में | 
१०+२ मुख्य रूप से ३ ही स्टीम में होती है Arts , Science , Commerce जो विद्यार्थी १२वी पास आर्ट्स से की है तो उसके लिए अलग हाई opportunity होती है | जैसे - IAS , IPS , IFS जैसे Cevil serviceses की नौकरी कर सकते है | इसके अलावा फैशन डिजाइनिंग , एडवोकेट बनकर अपना नाम रौशन कर सकते है | 
अब जानते है कॉमर्स वालो की - जो विद्यार्थी कॉमर्स से १०+२ की है | वह आगे की पढ़ाई भी कॉमर्स से ही करे कॉमर्स से बैचलर डिग्री करने के बाद वह भी IAS , IPS , IFS और Ceviel Serviceses की नौकरी कर सकते है | इसके आलावा वह CA बन सकता है | जबकि अन्य स्टीम की स्टूडेंट्स CA नहीं बन सकता है | 
जो विद्यार्थी १०+२ साइंस से की है वह भी Centeral Serviceses की नौकरी कर सकता है , और वह आगे स्नातक की पढ़ाई साइंस स्टीम से ही करे | ऐसे में बैचलर ड्रिग्री Science से पढ़ने के कारन उनका साइंस की पढ़ाई मजबूत हो जाती है | जिसके वजह से वह IAS , IPS , IFS नौकरी के अलावा भी Scientist बन सकता है | ISRO और NASA जैसे संस्था में और अलग - अलग साइंस की खोज करके विज्ञान के क्षेत्र में अपना नाम और देश का नाम रौशन करे | 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.