सरकारी नौकरी की एग्जाम (government job exam) की तैयारी करने के लिए मुख्य रूप से 8 (Strategy) रणनीति है | जो विद्यार्थी इस इस Tips (युक्तियाँ) को अनुशासन पूर्वक एक से दो साल तक फ़ॉलो (Follow) कर लेगा तो उसका एग्जाम की तैयारी बहुत अच्छे से हो जाएगी | वह Strategy इस प्रकार है
Table Of Contents1. सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे करे ?
1.1 किसी एक Government Job के परीक्षा को चुने !
1.1.1 Exam Pattern ! परीक्षा पैटर्न को समझे
1.1.2 Study plan ! स्टडी प्लान
1.1.3 Study Material ! अध्ययन सामग्री
1.1.4 Time Management ! समय प्रबंधन
1.1.5 Previous year question paper ! पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र
1.1.6 उस Exam से सम्बंधित (रेलेटेड) You Tube पर Video देखे
1.1.7 Online और Offline दोनों प्रकार के Class करे
1.1.8 सरकारी नौकरी. (govt. jobs) से सम्बंधित जारी किया हुआ Notification (विज्ञापन) के सभी शर्तो को पूरा करे |
1.2 Conclusion ! निष्कर्ष
1.3 FAQ
सरकारी नौकरी पाना अधिकतर युवाओं का सपना होता है, क्यों की सरकारी नौकरी में उन तमाम फैसलिटी (सुबिधाए ) दी जाती है | जिसे उसका सभी शौक आसानी से पूरा हो जाता है | क्योकि सरकार अपने कर्मचारियों पर विशेष ध्यायन देता है | इसलिए चलिए अब समझते है, सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे करे (Sarkari Naukri ki taiyari kaise kare) इसके वारे में | जो विद्यार्थी अगर वह किसी सरकारी नौकरी में जाना चाहते है तो उसे सबसे पहले उस Govt. jobs के वारे में, उसे उन तमाम जानकारी पता होनी चाहिए की इस जॉब में हमारा भविष्य (future) क्या होगा |
वहाँ पर हमें वर्क कौन सी मिलेगी , क्या हम उस वर्क को कर पायेंगे या नहीं , हमारा जिम्मेवारी क्या होगी , क्या हम उन तमाम जिम्मेवारी को निभा पायेंगे या नहीं , जिसे राज्य एवं देश या समाज के किसी भी प्रकार के नुक्शान न हो पाये | ऎसे तमाम Responsability को अच्छी से जानकारी होनी चाहिए | उसके बाद ही उस Govt exam ki taiyari करना शुरू करे |
चलिए अब जानते है सरकारी नौकरी की तैयारी (Govt exam ki taiyari kaise kare) इसके वारे में जिसे Follow करने पर सरकारी नौकरी आसानी से एवं जल्दी मिले | सबसे पहले स्टूडेंट्स उस एग्जाम का पूरा सिलेबस जुटाइए | जिसे उसका एग्जाम पैटर्न आसानी से क्वालीफाई हो सके | उसके बाद कोई एक बढ़िया सा कोचिंग इंस्टिट्यूट से जुड़े जहाँ पर उस एग्जाम की पढ़ाई करवाई जाती हो, और उस कोचिंग में विद्यार्थियों का पिच्छला रिकार्ड अच्छा हो जिसे आपको मोटिवेशन मिल सके |
Coaching institute के साथ - साथ ऑनलाइन भी पढ़े और इसके आलावा Youtube पर उस परीक्षा से रिलेटेड video देखे एवं स्टडी करे , और इंटरव्यू भी देखे | Interview देखने से ये फायदा होगा की जब आपका मौखिक इंटरव्यू होगा तव आपको हिचकिचाहट ( घवराहट ) नहीं होगी और आप आसानी से उसके द्वारा पुच्छे गए सवालो का उत्तर दे पायेंगे |
उसके वाद गत वर्षों Previous year में जो सवाल पुच्छे गये है | उसे भी हल करके याद कर ले, इससे ये होगा की आपको कंफ्यूजन दूर हो जाएगा की आपसे किस टाइप के सवाल पुच्छे जायेंगे | इसके आलावा बहुत ऐसे Question होते है जो वार - वार पुच्छा जाता है और वह याद हो जाती है | जो आपके लिए गोल्डन सावित होती है | इसके आलावा Mock Test दे और Group study करे |
Sarkari Naukri ki Taiyari kaise kare ( सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे करे )
वर्तमान समय में सरकारी नौकरी पाना इतना कठिन हो गया है की सरकारी नौकरी की तैयारी (sarkari naukri ki taiyari kaise kare) इसके वारे में जानने के लिए बिभिन्न पहलुओं पर बहुत गंम्भीरता से विचार विमर्श करना होता है | ऐसा इसलिए हम कह रहे है की आजकल (Govt job) सरकारी नौकरी पाने वालो की चाहत रखने वालों की संख्या दिन - प्रतिदिन बढ़ती जा रही है | क्योकि नई - नई टेक्नोलॉजी आने के कारण प्राइवेट सेक्टर में होने वाली कार्य जो किसी आदमी करते थे वह कार्य अब मशीन के द्वारा किया जा रहा है ,और वह पहले की तुलना में अधिक प्रोडक्शन में कार्य हो रहा है | जिसकी वजह से कम्पनी में कार्य करने वालो श्रमिको की संख्या कम हो रही है |
जिसकी वजह से हर कोई आदमी चाहता है की सरकारी नौकरी करे क्योंकि सरकारी विभाग में जो व्यक्ति एक वार कार्य में लग जाता है | तव उसे जल्दी कोई नहीं हटाता है क्योकि उस आदमी को कार्य देने का काम (Government) सरकार की होती है और उसे पैसे भी प्राइवेट के अपेक्षा सरकारी में अधिक मिलती है | जिसे उसका घर परिवार बहुत अच्छा से चलता है |
इसलिए जब भी सरकारी नौकरी के लिए जब आवेदन निकलता है तो उसे आवेदन करने वालो की संख्या नौकरी के लिए निकला हुआ पद के हिसाब से कई गुना अधिक होती है मानलीजिए की अगर 1000 पद के लिए भर्ती निकली है तो वहाँ पर आवेदन करने वालो की संख्या लगभग 1 लाख से 2 लाख तक हो जाती है | कई वार ऎसा देखा गया है की आवेदन करने वालो की संख्या इससे भी अधिक हो जाती है |
ऐसे में आपको सरकारी नौकरी पाने के लिए ज्यादा चिंता करने की कोई भी किसी भी प्रकार की जरुरत नहीं है | क्योंकि Latest Technology को देखते हुए हम रिसर्च किये है की सरकारी नौकरी पाने के लिए मुख्य रूप से 8 strategy है | जो भी स्टूडेंट्स अगर इस 8 strategy को सही तरीके से फॉलो कर लिया तो, उसको सरकारी एग्जाम की परीक्षा पास करने से कोई नहीं रोक पायेगी | तो चलिए समझते है की वह 8 पहलु कौन - कौन सी है | जिसे follow करने से sarkari naukri ki taiyari बहुत अच्छे ढंग से हो जाय | जिसे कि हमारी नौकरी जल्द से जल्द हो सके | तो आइये जानते है sarkari naukri ki taiyari kaise kare इसके वारे में |
किसी एक Government Job के परीक्षा को चुने !
किसी भी प्रकार के सरकारी नौकरी को हलके में नहीं लेना चाहिए | चाहे वह नौकरी चपरासी का हो या फिर ऑफिसर्स पद के लिए सभी के सभी govt job में इतना कम्पटीशन है की उस नौकरी को पाने के लिए कठोर से कठोर परिश्रम करना होता है | तव जाकर उस नौकरी के एग्जाम को Qualifie कर पाता है |
ऐसे में अगर आप किसी सरकारी नौकरी की तैयारी करना चाहते है , तो आपको सबसे पहले किसी एक सरकारी नौकरी के पद को चुनकर उस पर सबसे पहले रिसर्च करना चाहिए की क्या हम उस पद के एग्जाम को qualified कर पायेंगे या नहीं | उस पद से रेलेटेड उन तमाम पहलुओ पर रिसर्च करने के वाद ही अध्ययन करना शुरू करे |
बहुत ऐसे स्टूडेंट होते है जो govt. job के उन सभी नौकरी के लिए अध्ययन करने लग जाते है | उसका मानना होता है की हमें किसी भी बिभाग में किसी भी पद पर नौकरी हो जाय, इसलिए वह उन तमाम विषयों को अध्ययन करने लग जाते है | ऐसे में उस विधार्थी का मेहनत भी लगता है, लेकिन फल उसको मन चाहा नहीं मिल पाता है | कई वार कई स्टूडेंट को नौकरी भी नहीं मिल पाती है | ऐसे में सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे करे यह विधि गलत शावित हो जाती है | इसलिए आप ऐसी गलती बिलकुल भी न करें |
अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते हो तो आपको सबसे पहले अपना एक लक्ष्य बनाना होगा | आप ये सोचे की किस जॉब में सबसे अच्छा perform कर सकते है या फिर सर्वश्रेष्ठ हासिल कर सकते है | आप उसी सरकारी नौकरी (govt.job) के लिए एग्जाम को अपना लक्ष्य बनाये और उसके वाद तैयारी करना शुरू करे |
1. Exam Pattern ! परीक्षा पैटर्न को समझे
मित्रों अगर आप भी सरकारी नौकरी (Government Jobs) की तैयारी कर रहे है तो आपको यह ध्यायन देना बहुत जरुरी हो जाता है की एग्जाम पैटर्न क्या है | Government Jobs (सरकारी नौकरी) की हर परीक्षा के लिए अलग - अलग pattern और syllabus होता है |
सरकारी नौकरी की exam pattern के वारे में जानने के लिए आप इससे जुड़ी Notification को देख सकते है | फ्रेंड्स कई स्टूडेंट को लगता है की एग्जाम पैटर्न देखने की क्या जरुरत है | क्योकि उन्होंने तो पढ़ाई की है | लेकिन मित्रों ऐसा नहीं है | क्योंकि कई वार ऐसा भी होता है की हम जो पड़ते है | उससे हटकर (अलग) भी सवाल आ जाते है | और यही कारण है की students का exam result उनके मन मुताविक नहीं मिल पाता है , और अक्सर students उस exam result से बाहर हो जाते है | और उनके सपने पर पानी फीर जाता है | इसीलिए छात्रों को हर एग्जाम की पैटर्न को देखना समझना और उस पर अमल करना ही चाहिए | इसके वाद जानते है
study plan कैसे बनाये इसके वारे में |
2. Study plan ! स्टडी प्लान
मित्रो अगर आप भी सरकारी नौकरी (govt. jobs) पाने के लिए इच्छुक हो तो आपको स्टडी प्लान बनाकर इस पर होशियारी (intelligence) तरीके से इस पर अमल करना चाहिए | अगर आप Study Plan बनाते है और आप इस पर गम्भीरता से अमल करते है , तो आप आसानी से सरकारी नौकरी का Exam Crack कर सकते है |
अगर आपने स्टडी प्लान को आप अलग - अलग हिस्से में विभाजित करके पूरा सिलेबस को कभर कर सकते है | इससे आपको किस समय किस विषय की पढ़ाई करनी है | किस सब्जेक्ट्स को ज्यादा समय देना है , किस विषय को कम समय देना है | ये सभी study plan को अगर आप सही से implement करते है तो आपको इससे काफी हेल्प मिलेगी , सरकारी नौकरी की तैयारी करने में | अब समझते है Study Materials कैसे तैय करे इसके वारे में |
3. Study Material ! अध्ययन सामग्री
मित्रो आपको govt. jobs (सरकारी नौकरी) की तैयारी करने के लिए आपको ज्यादा मंहगा कोचिंग लेने की जरुरत नहीं है | एक वार जब आपको एग्जाम पैटर्न और एग्जाम सिलेबस के वारे में अच्छे से समझ में आ जाये तब आपका अगला निशाना यह होना चाहिए की आप उससे सम्बंधित सभी किताबे , Online संसाधन ,Study group और अन्य सोरसेस (स्त्रोत) जुटाले इससे आपको तैयारी करने में काफी मदद मिलेगी | क्योकि मुख्य रूप से कहीं भी ट्यूशन (Tution) क्यों लेने जाते है क्योंकि कोई भी संस्था आपको ये समझती है की वो किसी खास एग्जाम की तैयारी करवायेगी | लेकिन अगर आपको यह पता होगा की किस परीक्षा में किस विषय से सवाल आयेंगे तो आप उसे offline या online तैयारी आसानी से कर सकते है | इसके वाद जानते है time management के वारे में |
4. Time Management ! समय प्रबंधन
मित्रो सरकारी नौकरी (govt. jobs) की तैयारी करने के लिए टाइम मैनेजमेंट का होना बहुत जरुरी है | क्योकि time (समय) पर ही सबकुछ होता है | चाहे जैसा भी कार्य क्यों न हो सभी कार्य को करने के लिए Time Management (समय प्रबंधन) का होना बहुत अनिवार्य है | चाहे आपका समय कम लगे या फिर ज्यादा लगे, इसीलिए आपको अपने समय के अनुसार स्मार्ट और एफिसिएंट तरीके से use करना चाहिए |
आप रोजाना भले ही 4 से 5 घंटे पड़ते है | लेकिन उस समय का मैनेजमेंट अच्छी तरीके से करे | आपको अपना टाइम मैनेजमेंट वेहतर तरीके से करने और भटकाऊ तरिके से बचने के लिए योजना (plan) बनाकर पढ़ने की जरुरत है | अगर आपका time management के जरिये पढ़ाई करते है तो आपकी तैयारी बहुत अच्छी से होगी , और सफलता भी अधिक मिलेगी | अब बात करते है previous year (पिछले वर्ष) के question paper के वारे में |
5. Previous year question paper ! पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र
मित्रो सरकारी नौकरी की तैयारी करना चाहते है तो , exam pass करने के लिए पिच्छली साल के question paper बहुत मददगार साबित हो सकता है | आप एक निश्चित तैय समय सिमा में पिच्छले साल के question paper को हल कर अपना टाइम मैनेजमेंट भी अच्छे से कर सकते है |
पिच्छले साल के question paperको वार - वार solve करना और अलग - अलग साल की question paper को निश्चित समय सिमा में हल करने से आपकी practice (अभ्यास) हो जाएगी | यह एक mock test के तरह होता है | जिसे आप exam pattern के वारे में फैम्लियर हो जाते है | और अपनी ताकत और कमजोरी को पहचान सकेंगे | इसके वाद जानते है self study के वारे में |
6. उस Exam से सम्बंधित (रेलेटेड) You Tube पर Video देखे |
आप जिस भी exam की तैयारी कर रहे है | उस एग्जाम से सम्बंधित You Tube पर Video देखे | Video देखने से ये होगा की जब आप चल - चित्र की मदद से कोई भी चीज देखते है तो उससे आपको उस चीज से रेलेटेड कोई भी वात बहुत आसानी से एवं बहुत जल्द याद हो जाती है | क्योकि उस Video में जो भी आपको दिखाई देता है एवं सुना जाता है | उस चीज को हमारा मस्तिष्क बहुत जल्दी अपने मेमोरी में save कर लेती है | जिसे वह आदमी को अगर उस चीज के वारे में कोई भी सवाल पुच्छा जाता है तो वह आदमी बहुत आसानी से उसका उत्तर दे देता है | अगर आप इस Video को You Tube पर लगातार कई वार देखेंगे तो उस Video से सम्बंधित जो कुछ भी याद होगा | उसे वह कभी भी नहीं भूलेगा | आपने उस Video से सम्बंधित जो भी कुछ देखा है | उसमे से आपको करीव 95 % याद ऐसा ही हो जाएगा |
आपको इसे वार याद करने की जरुरत नहीं पड़ेगी | अगर आपका उस परीक्षा में उसी video से रेलेटेड अगर कोई Question आ जाता है तो आप उस सवाल का उत्तर अवश्य दे पाएंगे | इसीलिए हमारा सुझाव है की आप You Tube पर अपने परीक्षा से सम्बंधित वीडियो अवश्य देखे | मै इस प्रोसेस/ का बेनिफिट्स स्वयं महसूस किया हूँ | और हमें परीक्षा में सफलता भी मिली है | इसके वाद जानते है ट्यूशन (कोचीन) के वारे में |
7. Online और Offline दोनों प्रकार के Class करे |
अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी करने के लिए कोई ऑफलाइन क्लास ज्वाइन किया है , तो यह बहुत अच्छी वात है | क्योकि आपको इस जॉब से सम्बंधित कुछ टीचर भी बताएँगे अपने अनुभव के अनुसार क्योकि उनका पेशा ही है बिभिन्न - बिभिन्न प्रकार के सरकारी नौकरी (govt. jobs) की तैयारी करवाना होता है | इसीलिए कई वार ऐसा भी होता है , की उनके द्वारा बताया गया method (विधि) स्टूडेंटों के लिए गोल्डन सावित हो जाती है |
इसीलिए खास कर जो विद्यार्थी सेल्फ स्टडी करते है | वैसे स्टूडेंट ऑफलाइन क्लास अवश्य ज्वाइन करेगा | क्योकि वह किसी एक मेथड पर निर्भर नहीं रहना चाहता है और जल्द से जल्द सरकारी नौकरी पाना चाहता है |
वैसे विद्यार्थी अपने समय बचाने के लिए offline के आलावा online class भी ज्वाइन करता है | जो अपने घर पर ही बैठकर online class करता है | इससे ये होता है की उन्हें कहीं जाने - आने का समय बचता है | और वह उस समय को भी सेल्फ स्टडी के रूप में यूज़ में ले लेता है | जिसे उन्हें दोहरा बिनेफिट होती है | जिसे वह विद्यार्थी अपना एग्जाम बहुत आसानी से Qualifie कर लेता है |
जिस स्टूडेंट को ऑफलाइन क्लास करने की भी समय एवं पैसा नहीं है , तो उन्हें भी घवराने की कोई वात नहीं है | वह स्टूडेंट अधिक से अधिक you tube पर समय बिताकर उस सरकारी नौकरी के परीक्षा से सम्बंधित वीडियो देखर एग्जाम की तैयारी करे , और self study के लिए previous years के पेपर को सॉल्व करे | इससे ये होगा की आपको उस परीक्षा से सम्बंम्धित सारि डॉट साफ हो जायेगा | जब आप उस सरकारी नौकरी के exam के देंगे तो आप उस परीक्षा में आने वाली सभी सवालों का जवाव बहुत आसानी से अपने language (भाषा) में दे पाएंगे | जिसे आपकी भी सफलता सुनिश्चित हो पाएगी |
8. सरकारी नौकरी. (govt. jobs) से सम्बंधित जारी किया हुआ Notification (विज्ञापन) के सभी शर्तो को पूरा करे |
सरकार जब भी कोई Vacancy निकलता है तो उस vacancy से सम्बंधित (रेलेटेड) Notification भी जारी करती है | उस नोटिफिकेशन में उस जॉब से सम्बंधित जो भी शर्त होती है | उन सभी शर्तों को पूरा करना होता है | जो विद्यार्थी उस नोटिफिकेशन के सभी guidlines को फ्लो नहीं करता है, तो उन्हें इसकी तैयारी करने की कोई मतलब ही नहीं बनता है | क्योकि उस उम्मीदवार के जो भी आवेदन होगा वह रिजेक्ट हो जाएगी |
अगर वैसे स्टूडेंट किसी भी तरह से आवेदन करते समय उनकी सभी कैटेरिया को फ्लो कर लेता है | उसके वाद उसे सभी नियमों का पालन करने में एग्जाम के समय मिस कर देते है | तव भी वह असफल ही होगा | इसीलिए सरकार अपने किसी भी प्रकार का जॉब की vacancy निकलता है तो उस vacancy के साथ एक नोटिफिकेशन भी जारी अवश्य करेगा |
जो विद्यार्थी उस जॉब vacancy से सम्बंधित उन तमाम कैटेरिया को अनुशाशन पूर्वक पालन करते है और वह उनके सभी मानकदंड को पूरा करते है तो उस विद्यार्थी की एग्जाम की तैयारी भी बहुत अच्छी होती है | जिसकी वजह से उसे सरकारी नौकरी पाने में सफलता हासिल अवश्य होता है |
जो स्टूडेंट इस आर्टिकल में बताये गए उन 8 प्रकार के सभी नियमों का पालन करेगा तो उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी | यह मेरी ग्रान्टी है | जय हिन्द | जय भारत | वन्दे मातरम |
conclusion : निष्कर्ष
सभी Students को सरकारी नौकरी पाने का एक सपना होता है | और उस सपना को साकार करने के लिए सभी विद्यार्थियों को कड़ी से कड़ी मेहनत करने पड़ते है | जिसे उनका सरकारी नौकरी पाने का सपना साकार हो सके |
लेकिन मित्रों ऎसा नहीं है की सभी पढ़ने वाले विद्यार्थियों को सरकारी नौकरी लग ही जाती है | क्योकि उनमे से जो सबसे ज्यादा तेज तराज एवं talent होते है | वैसे - वैसे स्टूडेंटों को ही सरकारी नौकरी मिल पाती है |
कई वार ऐसा भी देखा जाता है की जो विद्यार्थी कम talent होते है , उसके वावजूद भी वह अच्छे से अच्छे सरकारी नौकरी में उनको selection हो जाती है, और वह सरकारी नौकरी करने लग जाती है |
और कई वार ऐसा भी देखने को मिलता है की जो विद्यार्थी पढ़ने में बहुत मेघावी है | लेकिन उनको फिर भी सरकारी नौकरी (govt. jobs) में सिलेक्शन नहीं हो पा रही है | वह किसी न किसी तरह से छट जा रही है | तो उनके लिए और जो कम talent (प्रतिभा) स्टूडेंट है | उनके लिए इस ब्लॉग पोस्ट में सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे करे (govt. jobs ki taiyari kaise kare) इसके वारे में मुख्य रूप से ८ पॉइंट में यह समझाया गया है की , जो विद्यार्थी इस ८ पॉइंट को अगर बहुत अच्छे से फ्लो कर लेगा | तो उन्हें १ से २ साल के अंदर उनकी सरकारी नौकरी की तैयारी बहुत अच्छे से हो जाएगी |
और वह जब भी अपने तैयारी के अनुसार जिस भी प्रकार के सरकारी नौकरी की तैयारी की होगी उस सरकारी नौकरी के परीक्षा में अवश्य ही सफलता हासिल कर लेगा | जब उनको परीक्षा में सफलता मिल जाएगी तब उनकों सरकारी नौकरी पाने की चांस लगभग 90% हो जाएगी |
वाकी बच्चा 10% वह interview और उसके प्रस्नाल्टीज एवं मेडिकल और उसके Character , जॉब से सम्बंधित उन तमाम दस्तावेज (document) पर निर्भर करेगा | जिनको ये सभी मापदंड 100% ठीक है तो उन्हें सरकारी नौकरी 100% मिलेगी |
FAQ.
1.सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे शुरू करें?
सरकारी नौकरी की तैयारी शुरू करने के लिए किसी से पूछने की जरुरत नहीं है | हर स्टूडेंट को सरकारी नौकरी पाने की इच्छा होती है | इसीलिए हम इस ब्लॉग पोस्ट में करीव ८ मेथड बताये है | जो विधार्थी इस विधि को नियम के अनुसार फ्लो कर लेगा तो उन्हें १ से २ साल के अंदर उनका एग्जाम की तैयारी पूरा हो जाएगा | वह मेथड है 1. Exam Pattern ! परीक्षा पैटर्न को समझे, 2. Study plan ! स्टडी प्लान, 3. Study Material ! अध्ययन सामग्री, 4. Time Management ! समय प्रबंधन, 5. Previous year question paper ! पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र, 6. उस Exam से सम्बंधित (रेलेटेड) You Tube पर Video देखे, 7. Online और Offline दोनों प्रकार के Class करे, 8. सरकारी नौकरी. (govt. jobs) से सम्बंधित जारी किया हुआ Notification (विज्ञापन) के सभी शर्तो को पूरा करे |
2.सरकारी नौकरी पाने के लिए क्या करना पड़ता है?
सरकारी नौकरी पाने के लिए कठिन से कठिन परिश्रम करना पड़ता है | पढ़ने के आलावा फिजिकल टेस्ट के लिए भी और घर के कार्य के लिए भी | क्योकि सरकारी नौकरी पाने में काफी लम्बा समय लग सकता है | इसीलिए घर की दिनचरिये को चलाने के लिए, अपने घर का मुखिया के कार्य में हाथ बटाना चाहिए | ताकि उनका कार्य आसान हो सके | इसके अलावा अपने घर परिवार के ताना को भी सहना पड़ता है |
3. सरकारी नौकरी पाने का सबसे आसान तरीका कौन सा है?
सरकारी नौकरी पाने का सबसे सबसे आसान तरीका है, की आप किसी एक सरकारी नौकरी को चुने | उसके वाद उस जॉब्स से सम्बंधित उन तमाम जानकारी पता करे | जो उस नौकरी पाने के लिए आवश्यक होती है | उसके बाद उन तमाम Requirements को पूरा करे | इसके आलावा उस एग्जाम की तैयारी करने के लिए आप उस एग्जाम के Previous year question paper ! पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र को solve करे | इसके अलावा You Tube पर उस एग्जाम से सम्बन्धी वीडियो देखे | वीडियो देखने से ये होगा की आपको question / answer आसानी से याद हो जाएगी | उसे वाद आप आसानी से उस सरकारी नौकरी के एग्जाम की परीक्षा पास करजाएगे | और आपका जॉब भी लग जाएगी |
4. सरकारी नौकरी की तैयारी करने में कितना समय लगता है?
सरकारी नौकरी की तैयारी करने में लगभग 1 से 2 साल लग जाती है | जो ग्रुप डी के जॉब से सम्बंधित होता है | इसके आलावा अगर आप ऑफिसर्स पद के लिए एग्जाम की तैयारी करना चाहते है , तो आपको वैसे जॉब के लिए कम से कम एग्जाम की तैयारी करने में 3 साल का समय लग सकता है |