Digital Camdom kya hai (यौन प्रोटेक्शन) इस्तेमाल कैसे करे !

 Condom एक प्रकार का यौन (Sexual protection)सुरक्षा के लिए एक उपकरण है। जिसे भौतिक रूप से उपयोग में लाया जाता है,जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए। ठीक उसी प्रकार समाज में यौन व्यवहार (सेक्सुअल) से संबंधित दुर्व्यवहार के लिए या कहें कि यौन टॉर्चर एवं सेक्सुअल ब्लैकमेल से बचने के लिए इस डिजिटल युग में डिजिटल उपकरणों से सुरक्षा के लिए एक ऐप लॉन्च हुआ है, जिसे डिजिटल कंडोम कहा जाता है। 

Digital Camdom kya hai

आईए अब हम विस्तार से चर्चा करते हैं कि डिजिटल कंडोम क्या है (Digital Camdom kya hai) और इसका क्या फायदे हैं और इसे कैसे इस्तेमाल किया जाता है। इसके बारे में यह कंडोम एक ऐप के रूप में है या कहें कि यह मोबाइल एप्लीकेशन के रूप में है जो स्मार्टफोन में प्ले स्टोर की हेल्प से इंस्टॉल किया जाता है | यह एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने के बाद ब्लूटूथ की मदद से दोनों पार्टनर्स की स्मार्ट फोन डिवाइस की कैमरा (📸 )एवं (🎤) माइक को ब्लॉक कर दिया जाता है। जिसे उस डिवाइस की कैमरा एवं mic कार्य करना पूरी तरह से बंद कर देता है। इसके अलावा और भी ऐसे डिवाइस होंगे उसके आस - पास जिसे रिकॉर्डिंग होता है और वह डिवाइस ब्लूटूथ कनेक्टिविटी है तो वह डिवाइस भी उस ब्लूटूथ की रेंज की हिसाब से वह भी कार्य करना बंद कर देगा। यही है इस एप्लीकेशन की खासियत है जिसे कोई भी व्यक्ति डिजिटल रूप से यौन (Sexual) ब्लैकमेल होने से बचा जा सकता है।

दोनों पार्टनर्स की सहमति के बिना कोई भी थर्ड पार्टी एवं एकल पार्टी दोनों पार्टनर्स की नहीं वीडियो रिकॉर्डिंग होगा और ना ही ऑडियो रिकॉर्डिंग इसीलिए इस ऐप को डिजिटल कंडोम कहा जाता है। अर्थात कोई भी व्यक्ति अपने स्मार्टफोन की मदद से वीडियो रिकॉर्डिंग अथवा ऑडियो रिकॉर्डिंग नहीं कर पाएगा। 

You may also like

*(यौनवर्धक यंत्र) रेगमाही क्या है?

आइये अब समझते हैं इस डिजिटल कंडोम का इस्तेमाल कैसे करें इसके बारे में कोई भी व्यक्ति इस कंडोम को इस्तेमाल करना चाहता है तो, वह व्यक्ति जितना आसानी से रियल कंडोम का इस्तेमाल कर पाते हैं ठीक उतना ही आसानी से इस डिजिटल कंडोम को भी इस्तेमाल कर पाएंगे जिसे वह पूरी तरह Sexual Blackmail से सुरक्षित रह सके। 

डिजिटल कंडोम को इस्तेमाल करने का तरीका 

डिजिटल कंडोम एक ऐप है जिसे इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले प्ले स्टोर से इस ऐप को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करके इंस्टॉल करना होगा उसके बाद इस ऐप को ब्लूटूथ के माध्यम से कनेक्ट करना होगा अर्थात उस App में Bluetooth function enable करना होगा । उसके बाद उस ऐप को जैसे ही आप ओपन करेंगे उसके बाद आपकी मोबाइल फोन के मेन स्क्रीन पर यह ऐप खुलकर आ जाएगा उसके बाद आपको सिर्फ वर्चुअल बटन को स्वाइप करना होगा। 

जैसे ही आप वर्चुअल बटन को स्वाइप करेंगे आपकी आस-पास की जितने भी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी डिवाइस होगी, आपकी डिवाइस की रेंज के हिसाब से उन सभी डिवाइस को कैमरा और माइक कार्य करना बंद कर देगा। जिसे आपकी किसी भी प्रकार की रिकॉर्डिंग नहीं हो पाएगी।

Digital Camdom App क्या है! इसे इस्तेमाल करने का Full process!

Digital Camdom यह एक उपकरण है जो रियल कंडोम के भाती कार्य करता है। रियल कंडोम के माध्यम से जनसंख्या नियंत्रण किया जा सकता है, तो ठीक उसी प्रकार डिजिटल कंडोम के माध्यम से यौन टॉर्चर एवं Sexual blackmail पर नियंत्रण पाया जा सकता है। 
यह Camdom एक ऐप के रूप में है जो हर स्मार्टफोन के प्ले स्टोर में उपलब्ध हैं। अगर आप इस डिजिटल कंडोम ऐप को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो, आपके पास एक स्मार्टफोन होना अनिवार्य होगा।
        इस्तेमाल (Use) करने का Full Processes 
1. Smartphone : अपने स्मार्टफोन के प्ले स्टोर को ओपन करना है।
2. Search Box: प्ले स्टोर के सर्च बॉक्स में टाइप करें Digital Camdom 
3. उसके बाद इंस्टॉल पर क्लिक करके डाउनलोड कर लेना है। 
4. जब यह ऐप डाउनलोड हो जाएगा उसके बाद इसे ओपन पर क्लिक करना होगा ।
5. उसके वाद Access account दिखेगा। वहां पर आप अपना Email और Password 🔑 डालकर Log in कर लेना है ।
6. जैसे ही आप log in कर लेंगे आपके मोबाइल 📲 में यह एप्लीकेशन एक्टिव हो जाएगा ।
7. जब - जब आप इस ऐप को इस्तेमाल करना चाहेंगे बस आपको इस ऐप में सिर्फ एक वर्चुअल बटन दिखेगा । सिर्फ उसे ही आपको स्वैप करना होगा । इसीलिए इसे कहा जाता है यह रियल कंडोम ही जितना आसान है लगाना । 

Digital Camdom के फायदे 

Digital Camdom के माध्यम से हमें डिजिटल सुरक्षा मिलती हैं सेक्सुअल रिलेशन से संबंधित जैसे:- जब कोई व्यक्ति यौन संबंध बना रहा होता है, तब उनकी फोटो वीडियो एवं ऑडियो रिकॉर्ड करके उन्हें टॉर्चर एवं ब्लैकमेल किया जाता है। इस तरह की शिकायते सोशल मीडिया पर आए दिन आते रहते हैं । इस तरह के अपराध (crime) से बचने के लिए ''जर्मन सेक्सुअल वेलनेस ब्रांड विली बॉय'' ने एक ऐप लॉन्च किया है जिसका नाम है डिजिटल कंडोम । डिजिटल कंडोम यह कंडोम डिजिटल रूप से हमें सुरक्षा प्रदान करती है। 
हमारे बिना मंजूरी के कोई भी व्यक्ति फोटो वीडियो एवं ऑडियो रिकॉर्ड नहीं कर पाएगा। यह जर्मन यौन वैलनेस ब्रांड विली बॉय Company का दावा है। अगर उनकी दवा सटीक बैठता है तो यह Camdom नमक App का value और बढ़ जाएगी , क्योंकि हर कोई व्यक्ति अपनी डाटा को सिक्योर एवं सुरक्षित रखना चाहता है। 
यह व्यक्तिगत रूप से Privacy के लिए बहुत अच्छा होगा। इस डिजिटल युग में हर कोई व्यक्ति अपने गुप्त डाटा को ऑडियो वीडियो एवं फोटो से सुरक्षा देने के लिए यह ऐप बहुत अच्छा होगा यही है डिजिटल कंडोम के फायदे। 

Digital Camdom किसने लॉन्च किया है ?

Digital Camdom एक मोबाइल एप्लीकेशन है, इस ऐप को एक डेवलपर ने डेवलप किया है। जिसका नाम Felipe Almeida है। उन्होंने यह बताया है कि यह ऐप डाटा की गोपनीयता (Privacy) को सुरक्षित रखने के लिए बनाया गया है। इसे बनाने वाले कंपनी का नाम है '' German sexual wellness brand Billy Boy'' इसे विली बॉय ने Innocean Berlin के साथ मिलकर विकसित किया गया है। 

Conclusion : निष्कर्ष

इस ब्लॉक पोस्ट को पढ़ने से यह निष्कर्ष निकलता है कि कोई भी व्यक्ति यौन टॉर्चर एवं ब्लैकमेल से बचने के लिए Digital Camdom का इस्तेमाल कर सकता है । यह कंडोम नामक एक ऐप है , जो हमें डिजिटल रूप से सुरक्षा प्रदान करता है।
अगर कोई व्यक्ति हमें यौन से संबंधित , चाहे वह हमारे फोटो हो या फिर वीडियो या ऑडियो किसी भी तरह से हमें ब्लैकमेल करना चाहेगा तो यह संभव नहीं हो पाएगी। क्योंकि जब वह व्यक्ति यौन (sex) से संबंधित कार्य कर रहे होंगे, उस समय अगर वह व्यक्ति अपने मोबाइल में एवं अपने पार्टनर की मोबाइल फोन में डिजिटल कंडोम नाम के ऐप को इंस्टॉल करके एक्टिव कर लेगा। तब उनका फोटो, वीडियो और ऑडियो को रिकॉर्ड करना संभव नहीं हो पाएगा। यही है डिजिटल कंडोम के फायदे जिसे हमारी Privacy (🔏) सुरक्षित रह सकता है। 
आईए जानते हैं इसे एक्टिव कैसे किया जाए इसके बारे में Company का Tagline है '' इसे जितना रियल कंडोम इस्तेमाल करना आसान है, उतना ही इस डिजिटल कंडोम को इस्तेमाल करना '' इस Camdom को बनाने वाली कंपनी का नाम है '' जर्मन यौन वैलनेस ब्रांड बिली बॉय '' इसी कंपनी ने इसे लॉन्च किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.