धर्म विमुख में अपादान तत्पुरुष समास हैं। आईए अब हम जानते हैं समास किसे कहते हैं इसके बारे में, समास का अर्थ ही होता है संक्षिप्त शब्द या कहें समस्त पद।
समास का सबसे अच्छा परिभाषा इस प्रकार होता है। जब दो या दों से अधिक शब्दों से मिलकर बना एक नया शब्द या पद समास कहलाता है।
समास बनने की प्रक्रिया में पदों के बीच विभक्ति चिन्हों का लोप हो जाना समास कहलाता है।
समास का उदाहरण कुछ इस प्रकार है। धर्म विमुख इस प्रकार के समास को सबसे पहले समास विग्रह करे उसके बाद ही उस समास का नाम निकाला जा सकता है, जो व्याकरण की दृष्टि से शुद्ध होगा।
धर्म विमुख का समास विग्रह
धर्म विमुख = धर्म से विमुख
यहां पर विमुख का मतलब निकलकर आ रहा हैं मुंह मोड़ लेना अर्थात अलगाव होना। इसीलिए इस प्रकार के समास को अपादान तत्पुरुष समास कहा जाता है।
क्योंकि कारक में अपादान का चिन्ह होता है 'से' जुदाई होने का बोध करता है। इसीलिए इस प्रकार के समास को अपादान तत्पुरुष समास कहा जाता है।