मेटावर्स में virtual rape करने के लिए Sexual video बनाया जाता है। Ai की help से, उसके बाद उस वीडियो के माध्यम से उस लड़की को टॉर्चर एवं Blackmail किया जाता है। जिस लड़की का फेस (चेहरा) देखकर Ai की मदद से video बनाया गया है।
मेटा वर्स एक तरह की आभासी दुनियां होती है, इस वर्चुअल वर्ल्ड में रियल लोगो के रियल अवतार रहते है। यह अवतार इतना इमोशनल एवं आकर्षक होते है कि, लोगों के दिल जीत लेते है । अर्थात लोगों के दिल और दिमाग में उस रियल लड़की का रियल अवतार को पसंद करने लग जाते है। यही वह वजह है कि मेटावर्स में लड़की के रियल अवतार के साथ वर्चुअल रेप हो जाता है। क्योंकि फिर लड़के सब वही करना चाहते है जो Physically रूप से यौन सम्बन्ध (sexual Relation) बनाया जाता है।
लड़के सब यौन सम्बन्ध बनाने के लिए इस virtual world में सैकड़ों मिल दूर बैठे रियल लड़की से सम्पर्क करने के लिए call, video call, sms chats, WhatsApp chats, Facebook massenger इत्यादि के माध्यम से उस रियल लड़की से contacts करना चाहते है।
यहां तक कि उस लड़की से रियल contacts भी कर लेते है। डायरेक्ट्स उसी के address पर जाकर।
फिर क्या होता है जब वह लड़का उस लड़की से सम्पर्क कर पाता है तब, फिर वही होता है जो लड़का उस लड़की के साथ करना चाहता है।
लड़का उस लड़की को इंप्रेस करके उसे यौन संबंध बनाने के लिए कहता है। अगर लड़की मान जाते है तब तो ठीक है उस लड़की से शारीरिक सम्बन्ध आसानी से बन जाता है। लेकिन वहीं अगर लड़की नहीं मानती है और वह यौन सम्बन्ध बनाने डायरेक्ट मना कर देते है तब क्या करते है लड़के लोग आइए इसके बारे में विस्तार से जानते है।
मेटा वर्स की मदद से इस वर्चुअल 🌍 वर्ल्ड में उस लड़की को Blackmail करना शुरू कर देते है।
Blackmail करने के लिए उन सभी तकनीकों का इस्तेमाल करते है। जिसे उस लड़की को ब्लैकमेल किया जा सके। जैसे - उनकी personal profile, WhatsApp, Facebook और मोबाइल फोन स्टोरेज को हैक करना। इसके अलावा एक और नई तकनीक उभरकर सामने आया है जिसका नाम है Ai
Blackmail करने के लिए ai एक बहुत ही अच्छा और Genuine तरीका है। जिसे किसी को भी किसी भी कार्य के लिए उपयोग करके ब्लैकमेल किया जा सकता है।
कुछ शातिर बदमाश लड़कों ने Ai की मदद से उस लड़की के डिजिटल अवतार को Video फॉर्मेट में सेक्सुअल वीडियो बनाकर टॉर्चर करते हैं। जिसे उस लड़की के मानसिकता पर काफी गहरा असर पड़ता है। जिसे ही मेटावर्स वर्चुअल गैंग रेप कहा जाता है।
Virtual rape क्या है? Ai की help से आभाषी बलात्कार sexual Video से Blackmail कैसे किया जाता है।
Virtual rape यह एक प्रकार का आभाषी बलात्कार होता है। इसमें लड़की के शरीर पर फिजिकली रूप से कुछ भी impect (प्रभावित) नुक्सान नहीं होता है। लेकिन उसके मानसिकता पर काफी गहरा असर पड़ता है। इसीलिए इस प्रकार के अपराध को वर्चुअल रेप कहा जाता है।
क्योंकि मेटावर्स में पीड़ित लड़की के साथ उन सब हो जाता है, जिसे एक यौन उत्पीड़न लड़की के साथ हुआ करता है। वर्चुअल रेप में लड़की के साथ physically तो कुछ भी नहीं होता है, उसके शरीर पर भौतिक रूप से कुछ भी प्रभाव नहीं पड़ता है।
लेकिन वहीं अगर देखा जाए तो वर्चुअल रेप के कारण उसकी मानसिकता पर उतना ही गहरा असर पड़ता है। जितना physicaly rape के कारण पड़ता है। उसकी मानसिकता पर पड़े वर्चुअल रेप के कारण दुःख को काफी लम्बे समय तक देखने को मिलता है। जिसके कारण उस लड़की का मानसिक तनाव बहुत अधिक रहता है। और यह तनाव उस पर बहुत ही गहरा प्रभावित करता है जिसके कारण कई लोगों के मानसिक स्थिति खराब भी हो जाते हैं। इसीलिए हम कह सकते हैं कि यह रेप फिजिकल रूप से कहीं अधिक प्रभावशाली होता है।
इसीलिए इस प्रकार के रेप को कंट्रोल करने के लिए सरकार को विशेष ध्यान देना चाहिए। जिसे कोई भी महिला वर्चुअल रेप का शिकार ना हो सके। अगर कोई व्यक्ति ऐसा करते पकड़ा जाता है तब उस व्यक्ति के ऊपर कठोर से कठोर दंड दिया जाना चाहिए। जिसे कोई भी व्यक्ति ऐसा कार्य करने के लिए सोचे भी नहीं ।
इस मेटावर्स में वर्चुअल रेप करना उतना ही आसान है जितना बाजार में चॉकलेट खाना। इसीलिए इस प्रकार के घटना को नजर अंदाज कर देना चाहिए। और उसके बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहिए एवं न ही टेंशन लेने की जरूरत है। जिसे आपका मानसिक तनाव ना हो पाए। तभी आप सुरक्षित रह पाएंगे।
क्योंकि इस प्रकार की घटना किसी के साथ कभी भी हो सकता है। चाहे वह घटना फाइनेंस लॉस के रूप में हो या फिर कैरेक्टर लॉस के रूप में मेटावर्स वर्चुअल वर्ल्ड में सभी के कैरेक्टर लगभग समानांतर ही होते हैं। क्योंकि मेटावर्स समानांतर दुनिया होती है। इस समानांतर दुनिया में किसी के साथ पक्षपात नहीं होता है।
अब जानते हैं Ai की हेल्प से sexual video बनाकर ब्लैकमेल कैसे किया जाता है इसके बारे में।
मेटावर्स में Virtual Rape meaning in hindi kya hai
Virtual meaning का मतलब होता है आभाषी अर्थात एक ऐसी दुनिया जहां पर हर कोई व्यक्ति एक समान होती है। मेटावर्स में हर व्यक्ति को एक वर्चुअल नंबर की आवश्यकता पड़ती है, जिसकी मदद से समानांतर में रखा जाता है। इस आभासी दुनिया में किसी के साथ पक्षपात नहीं होता है।
चाहे वह किसी भी धर्म का मानने वाला क्यों ना हो, इसी को वर्चुअल मीनिंग इन हिंदी कहा जाता है। क्योंकि virtual को हिंदी भाषा में आभाषी दुनियां अर्थात मेटावर्स कहा जाता है।
जहां पर किसी के साथ कोई भेद-भाव नहीं होता है। अब जानते हैं मेटावर्स में virtual rape meaning in hindi के बारे में मेटावर्स में वर्चुअल रेप किसी के साथ बहुत आसानी से हो जाता है। चाहे वह कितनी भी दूर बैठे क्यों ना हो उन्हें वर्चुअल identity 🆔 की मदद से virtual rape अर्थात वर्चुअल टॉर्चर किया जा सकता है।
इसके लिए यूजर्स को सिर्फ वर्चुअल 🆔 की जरूरत होती है। उसके माध्यम से वह किसी के साथ वर्चुअल बलात्कार कर सकते हैं। चाहे वह औरत हो या मर्द बुड्ढा हो या बच्चा किसी के साथ वर्चुअल रेप बहुत आसानी से हो सकता है।
वर्चुअल रेप में भले ही आपके शरीर पर कोई नुकसान न पहुंचा हो बल्कि आपकी मानसिक तनाव पर काफी गहरा असर पड़ता है। जिसे पीड़ित को काफी नुकसान हो जाता है।
पीड़िता इसके प्रभाव से कई-कई दिनों तक या कहे की कई महीनो तक दुखी एवं परेशान रह सकता है।
चाहे वह यौन उत्पीड़न से संबंधित हो या फिर गाली-गलौज, अभद्र व्यवहार का शिकार हुआ हो या फिर कहे money नुकसान या डिजिटल अरेस्ट जैसे दुर्व्यवहार हुआ हो। ये सभी वर्चुअल रेप के कैटेगरी में ही आता है।
इसीलिए हम कह सकते है कि इस वर्चुअल वर्ल्ड में बहुत ही सावधानी बरतने की जरूरत है। जिसे हमारी कोई नुक्सान न हो सके।
हमारी एक भूल हम virtual rape के सीकर वन सकते है। Call से लेकर shoping या money transfer तक कहीं पर हम आभाषी बलात्कार से सुरक्षित नहीं है।
चाहे हम facebook पर हो या फिर Whatsapp पर कोई भी ऑनलाइन पोर्टल हो हमारी एक वर्चुअल पहचान होती है। जिसकी वजह से हमारे साथ वर्चुअल रेप आभाषी बलात्कार हो सकते है। इसीलिए हमें वर्चुअल रेप को ज्यादा सीरियस नहीं लेना चाहिए नहीं तो इसका असर उल्टा हम पर ही पड़ता है। इसीलिए ऐसी घटना को हमें नजर अंदाज कर देना चाहिए।
वर्चुअल रेप के लिए virtual number क्यों जरूरी है।
Virtual rape का अर्थ ही होता है आभासी बलात्कार इस प्रकार के घिनौने अपराध में फिजिकली रूप से कुछ भी नहीं होता है। इसीलिए इसमें use होने वाला number जो होता है वह भी वर्चुअल ही होता है।
जिसकी वजह से एक वर्चुअल नंबर से अन्य दूसरे वर्चुअल नंबर से संपर्क (contacts) हो पता है। जिसे ही वर्चुअल नंबर कहा जाता है। जैसे: मोबाइल फोन में use होने वाला नंबर वर्चुअल ही होता है।
जिसकी मदद से एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल पर कांटेक्ट होकर वर्चुअल कम्युनिकेशन हो पता है। और वह व्यक्ति सैकड़ो मील दूर बैठे एक दूसरे से (Communication) बात-चीत कर पाते हैं। उसमें use होने वाला नंबर वर्चुअल नंबर ही होता है।
ठीक उसी प्रकार Communication के लिए और भी कई प्रकार के वर्चुअल नंबर होते हैं। जिसकी मदद से वॉइस कॉल या फिर वीडियो कॉल या मैसेज कर पाते हैं।
Virtual communication के लिए मुख्य रूप से मोबाइल में use होने वाला app एवं मोबाइल सॉफ्टवेयर फंक्शन का नाम है जो इस प्रकार हैं। Facebook, WhatsApp, Messenger, Snapchat इत्यादि। ठीक उसी प्रकार मोबाइल में use होने वाला mobile function का नाम है जिसकी हेल्प से कम्युनिकेशन हो पता है उसका नाम है phone, call, Bluetooth इत्यादि।
यह सभी फंक्शन की मदद से कम्युनिकेशन करके लोगों को ब्लैकमेल, डिजिटल अरेस्ट एवं वर्चुअल रेप जैसे घटना को अंजाम दिया जाता है। जो फिजिकली रूप से न होकर वर्चुअल रूप में होता है। इसीलिए virtual rape करने के लिए इस मेटावर्स में virtual number की आवश्यकता पड़ती हैं।